हेमंत शर्मा, सीहोर। पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कुबेरेश्वर धाम (Kubreshwar Dham) में भीड़ का अंदाजा किसी को भी नहीं था। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यहां भगदड़ का माहौल नहीं है। फिलहाल रुद्राक्ष वितरण बंद रहेगा।
दरअसल, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) में स्थित कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा का रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Mahotsav) शुरू हो गया है। जिसमें शामिल होने के लिए लाखों लोग पहुंचे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से जगह-जगह जाम लग गया, जिसके लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। धूप में खड़े होने की वजह से कुछ लोग चक्कर खाकर बेहोश हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो महिला सहित एक तीन साल के बच्चे की मौत हुई है।
इसे लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक्सक्लूसिव (Exclusive) बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आयोजन को लेकर कहा कि कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा है, आज दूसरा दिन था। हालत बिगड़ने वाले सवाल पर कहा कि भगदड़ का कोई भी माहौल नहीं है। भगदड़ नहीं मची है।
वहीं तीन लोगों की मौत और 70 लोगों के लापता होने वाले सवाल पर कहा कि बैरिकेड पर बड़े-बड़े बैग रखने से वे गिरे है, बाकी किसी को चोट नहीं आई है। जिनको भी जो कुछ हुआ है, उनके स्वास्थ्य के कारण हुआ है, कोई पहले से बीमार थे, तो किसी को हार्ट में प्रॉब्लम था।
वहीं कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजाम पर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन ने रोड का निर्माण किया है। भीड़ का अंदाजा किसी को भी नहीं था। भक्तों का अंदाजा अभी भी नहीं है, ये सब शिव भक्त है, बाबा की कृपा है। पहला आयोजन हुआ, उससे बढ़कर हुआ और आगे भी होगा। आने वाले समय में रुद्राक्ष वितरण बंद रहेगा। कार्यक्रम के दौरान रुद्राक्ष का वितरण नहीं किया जाएगा, बाकि साल भर रुद्राक्ष बांटा जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक