रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने धर्मांतरण से लेकर शराबबंदी का मुद्दा उठाया. सरकार को कमेटी और एसआईटी गठित करने में एक्सपर्ट सरकार करार देते हुए लोगों को ठगने का आरोप लगाया.
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि सिर्फ़ राजनीतिक फ़ायदे के लिए सरकार धर्मांतरण को हवा दे रही है. आज धर्मांतरण की वजह से बस्तर जल रहा है. सत्तापक्ष का विधायक एसपी को हटाने की माँग को लेकर धरने पर बैठ रहा है.
भाजपा विधायक ने कहा कि ये सरकार कमेटी और एसआईटी गठित करने में एक्सपर्ट सरकार है. शराबबंदी को लेकर कमेटी बनी, क्या हुआ उस कमेटी का? वेतनविसंगति को लेकर कमेटी बनी क्या हुआ? झीरम घाटी, एक्सप्रेस वे के लिये एसआईटी बनी क्या हुआ उस एसआईटी का? एक भी परिणाम नहीं आया.
उन्होंने कहा कि धान ख़रीदी 2800 रुपए देंगे. 2018 में 1750 रुपए था. आज 2040 रुपए समर्थन मूल्य में केंद्र सरकार दे रही है. सरकार को इस साल धान का समर्थन मूल्य 2840 रुपये देना था. सरकार किसानों को ठग रही है. किसानों को धोखा दे रही है. केंद्र से समर्थन भेजा गया.
चर्चा के दौरान सदन में शराबबंदी का मुद्दा भी गूंजा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी का घोषणापत्र का अपना वादा पूरा नहीं किया. रोजगार नहीं दिए गए. लोगों को बहला-फुसला कर सरकार में कांग्रेस आई. शराबबंदी को लेकर 3 कमेटी बनी, लेकिन उसकी बैठकें तक नहीं हो रही, सरकार ने छलने का काम किया है. कई राज्यों में शराब की बिक्री घटी है, लेकिन यहां बढ़ी है.
मंत्री शिव डहेरिया ने इस पर कहा कि शराबबंदी की घोषणा 2003 और उसके बाद के आपके घोषणा पत्र में भी था, आपने कौन सा वादा पूरा किया? धरमलाल कौशिक ने कहा कि आप निकालिए, दिखाइए. हमने ऐसा वादा नहीं किया था. मंत्री शिव डहेरिया ने कहा कि हमारी सरकार हर वादे पूरी कर रही है. आपने घोषणा पत्र के वादे अपनी सरकार आने पर पूरा नहीं किया.
ये भी पढ़ें-
- Jakarta Fire Incident : तेल डिपो में आग लगने से 17 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
- अजनाला कांड में पुलिस को मिले हैं कुछ अहम सबूतः कई तस्वीरें, वीडियो खंगालने के बाद भी पुलिस है चुप
- बगैर पूछे होली पर रंग लगाया तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा, राजस्थान के इन जिलों में लागू हुई धारा 144
- छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: अजय चंद्राकर ने संभाला मोर्चा, कहा- खेलो इंडिया, छत्तीसगढ़ ओलंपिक में हुआ ‘खेला होबे’, छत्तीसगढ़ की भावना को सरकार ने मजाक बना दिया…
- अविश्वास प्रस्ताव पर सियासत: नरोत्तम मिश्रा बोले- पटवारी के निलंबन में अध्यक्ष का आंशिक रोल, संसदीय कार्यमंत्री के तौर पर मैंने रखा था प्रस्ताव, तो हमारे खिलाफ लेकर आते
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक