मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण (Encroachment) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगर मालवा (Agar-Malwa) जिले में अलसुबह प्रशासन और पुलिस ने अवैध मकान को तोड़ने पहुंचा। नगरपालिका बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमणकारी ने कब्जा नहीं छोड़ा। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जाधारी घर की एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शहर के रत्नसागर तालाब किनारे स्थित एजाज खान के अवैध बने मकान को तोड़ने के लिए नगरपालिका पहुंची। अमले ने पहले मुनादी कर मकान खाली करने को कहा, जब रहवासी ने अनसुना कर दिया तो मकान में रहने वाले लोगों को बलपूर्वक बाहर निकाला गया। इसके बाद मकान का सामान खाली करने की कार्रवाई की गई। इसी दौरान अतिक्रमणकर्ता एजाज खान की पत्नी ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश करने लगी, लेकिन वहां मौजूद महिला पुलिस दल ने उसे दबोच लिया और थाने ले गई। बताया जा रहा है कि महिला पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि छावनी को शहर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसमें बाधा बन रहे अतिक्रमण में बने मकानों को नगरपालिका हटा रही है। नगरपालिका सीएमओ पवन फुलफकीर ने बताया कि पहले इन्हें चार बार नोटिस दिए जा चुके थे। उन्होंने बताया कि शहर के विकास में मकान बाधा बन रहा था इसलिए मकान को बलपूर्वक तोड़ दिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक