प्रयागराज. माफिया अतीक की पत्नी की अग्रिम जमानत याचिका पर आज एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. एमपी एमएलए कोर्ट में आज याचिका पर सुनवाई होगी. खुद की गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर शाइस्ता ने याचिका दाखिल की है. जिसमें शाइस्ता परवीन ने खुद को बेगुनाह बताया है. पुलिस ने गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.

इसे भी पढ़ें: दलित और मलिन बस्तियों में पैठ बढ़ाने में जुटा RSS, दलितों के बीच होंगे ये आयोजन

दरअसल, शुक्रवार को शाहिस्ता परवीन के वकील ने कोर्ट से कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स पेश करने के लिए समय मांगा था. शाइस्ता के वकील ने इस मामले में कहा कि कुछ कागजात जमा किए जाने हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की अगली तिथि 21 मार्च दी थी.

इसे भी पढ़ें: इन दो जिलों के दौरे पर सीएम योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को हुई हत्या मामले में पुलिस की टीम लगातार दबिश बनाए हुए है. पुलिस की ओर से आरोपियों को शिकंजे में लेने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं अतीक अहमद के सदस्यों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है.