Rahul Gandhi News in Hindi: रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी (Ex MP Rahul Gandhi) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 52 साल से उनके पास अपना घर तक नहीं है. ये बात उन्होंने तब कही थी जब वे सांसद थे और सरकारी बंगले में रहते थे. लेकिन अब वे सांसद नहीं रहे, ऐसे में उन्हें अपना 12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला भी नियमों के मुताबिक खाली करना पड़ सकता है. ऐसे में सवाल ये है कि वे किसके घर में रहने के लिए जाएंगे ?
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है. लोकसभा सचिवालय ने नोटिस जारी करके राहुल को अयोग्य घोषित कर दिया है. गुरुवार को गुजरात की एक अदालत ने उन्हें मानहानि मामले में दोषी करार दिया था और दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
राहुल को कहा गया पूर्व सांसद
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि राहुल की अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा. नोटिस में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है. इस नोटिस में राहुल गांधी को ‘पूर्व सांसद’ कहकर संबोधित किया गया है और इसकी एक कॉपी NDMC को भी भेजी गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर