संदीप शर्मा, विदिशा/मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। विदिशा में करंट की चपेट में आने से एक साथ पति-पत्नी की मौत हो गई है। घटना कोतवाली थाना अंतर्गत जतारापुरा इलाके की बताई जा रही है। बताया गया कि दंपत्ति घर के नजदीक गोबर लेने खेत के पास जा रहे थे, इस दौरान तार फेंसिंग में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गए। वहीं दूसरी घटना मुरैना जिले से सामने आई है। जहां चंबल नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है। घटना देवगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने लाश बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
विदिशा में करंट लगने से दंपत्ति की मौत
विदिशा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत जतारापुरा इलाके में अवैध रूप से बनाई गई राधा कॉलोनी में रहने वाले पति पत्नी की एक साथ मौत होने की हृदय विदारक घटना सामने आई है। परिजनों के अनुसार आज सुबह जब वे घर के नजदीक गोबर लेने खेत के पास जा रहे थे तो उसी दौरान तार फेंसिंग में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गए। जिससे वे मौके पर ही अचेत हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं शाम 4 बजे के लगभग पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
इंसान बना हैवान: बेजुबान पर क्रूरता, युवक ने स्ट्रीट डॉग के पिल्ले की बेरहमी से की हत्या
बताया गया कि मृतक बबलू कुशवाहा और उनकी पत्नी राधा कुशवाहा के पीछे उनके तीन मासूम बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं। 8 साल की बेटी 6 साल का बेटा और एक ढाई साल की दूधमुही बेटी असमय ही एक साथ अनाथ हो गए हैं। परिजनों ने इस मामले पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मुरैना में चंबल नदी में डूबने से युवक की मौत
वहीं इधर मुरैना में देवगढ़ थाना क्षेत्र की चंबल नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने लाश बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। देवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि पवन कुमार बाथम पुत्र राजू बाथरूम 30 वर्ष निवासी संतर नंबर 5 सबलगढ़ गत दिवस चंबल नदी के छिंनौरा घाट पर नहाने गया था । तभी वह नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने उसका शव निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक