रायपुर। माहेश्वरी युवा मंडल, रायपुर और माहेश्वरी युवा मण्डल (महिला समिति) की ओर से जीई रोड स्थित महेश भवन में रविवार को फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में रायपुर के प्रसिद्ध VY Hospital के डॉक्टरों की ओर से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई.

माहेश्वरी प्रादेशिक सभा की ओर से आयोजित मेडिकल कैंप में फ्री ब्लड टेस्ट (हीमोग्लोबिन), फ्री शुगर टेस्ट के साथ फ्री ईसीजी की सुविधा रखी गई थी. कैंप का हर आयु के तकरीबन 190 से अधिक सदस्यों ने लाभ उठाया. कैंप के दौरान सदस्यों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया, इसमें महिलाएं का भी योगदान रहा.

आयोजन के विशेष अतिथि के रूप रायपुर नगर पालिका निगम के सभापति प्रमोद दुबे और भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल उपस्थित थे. इनके अलावा गोपाल सारडा, कन्हैया लाल सारडा, शरद चंद बागड़ी, कमल किशोर राठी, गोपी दास बागड़ी, माहेश्वरी सभा अध्यक्ष संपत काबरा, छत्तीसगढ़ माहेश्वरी सभा अध्यक्ष सुरेश मूंदड़ा, माहेश्वरी युवा मंडल अध्यक्ष निलेश मूंधडा एवं सचिव जयंत मोहता भी मौजूद थे.

इनके अलावा माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति की अध्यक्षा सीमा नत्थानी, सचिव मीनाक्षी मूंदड़ा, माहेश्वरी युवा मंडल पूर्व अध्यक्ष कृष्णा लखोटिया, माहेश्वरी युवा मंडल कोषाध्यक्ष सागर लखोटिया, प्रतीक लड्ढा व मितेश तापड़िया भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम के संयोजक वैभव नत्थानी, गौरव बागड़ी, गौरव दममानी, अमित राठी, वर्ष मूंधड़ा एवं आशा राठी थे. यह जानकारी प्रचार प्रसार सचिव वरुण माहेश्वरी ने दी.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –