न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सरकारी राशि का गबन करने वाले कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों पर अपर कलेक्टर की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को अपर कलेक्टर ने फिर 7 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। साथ ही ग्राम पंचायत लतार के पूर्व सरपंच, उप सरपंच और सचिव पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सहायक यंत्री, उपयंत्री और सरपंच, सचिव से राशि वसूली का आदेश दिया है।
इनके खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
दरअसल, अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया ने पंचायत की राशि खयानत करने के संबंध में जैतहरी तहसील की सिवनी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच पूरन कोल, ग्राम पंचायत धनगवां (पश्चिम) के सचिव विजय पटेल, कोतमा तहसील की ग्राम पंचायत गुलीडांड़ के पूर्व सरपंच राममिलन शर्मा और राजेन्द्रग्राम तहसील की ग्राम पंचायत अल्हवार निवासी ठेकेदार यदुवंश नायक, ग्राम पंचायत सरई निवासी ठेकेदार सुनील सिंह परस्ते, ग्राम पंचायत भेजरी के तत्कालीन सचिव गुलाब प्रसाद साकेत और ताली के वर्तमान सचिव फूलचंद्र सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
इन पूर्व सरपंच, उप सरपंच और सचिव के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश
जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत लतार में 27 लाख 28 हजार 400 की राशि का आहरण कर दुरुपयोग किए जाने अपर कलेक्टर ने पूर्व सरपंच रनिया बाई, पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र मिश्रा और सचिव ददनराम केवट के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए हैं।
सहायक यंत्री, उपयंत्री और सरपंच, सचिव से राशि वसूली का आदेश
वहीं ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा योजना के तहत खेत तालाब के लिए स्वीकृत 3.40 लाख रुपए का दुरूपयोग करने पर अपर कलेक्टर ने तत्कालीन सहायक यंत्री एमके एक्का, तत्कालीन उपयंत्री मनरेगा रिंकू सोनी और तत्कालीन सरपंच गुड़िया बाई व तत्कालीन सचिव वीरभद्र जोशी से 85-85 हजार की वसूली करने के आदेश दिए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक