अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने प्रदेश में निवास कर रहे 30 हजार से ज्यादा किन्नरों (Transgender) को ओबीसी वर्ग (OBC Category) में शामिल किये जाने पर सवाल खड़े कर दिये हैं। किन्नर समाज ने इस फैसले पर विरोध दर्ज कराया है। इस मुद्दे पर सरकार को विपक्ष का विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) ने इसे ओबीसी वर्ग के साथ छल बताया है।
ओबीसी वर्ग में शामिल किए जानें पर किन्नर समाज ने दूरी बना रखी थी, लेकिन मंगलवारा में निवास कर रहे किन्नरों की गुरु सुरैया ने कहा कि जब सरकार ने हमे थर्ड जेंडर में जोड़ा तब भी हमसे नहीं पूछा। अब सरकार ने हमे ओबीसी वर्ग में जोड़ा तब भी हमसे नहीं पूछा गया। हमारे यहां सभी जाति समाज वर्ग से आते हैं और हमें ओबीसी समाज में जोड़ दिया। हमे ओबीसी वर्ग में जोड़ा गया इसके खिलाफ है।
सरकार को किन्नरों से ध्यान हटाकर दूसरी तरफ ध्यान दे। किन्नर आज से नहीं राजा महाराजा के पहले से है। किन्नर ने कभी सरकार से मांग नहीं की है चाहे नौकरी हो या पेंशन। किन्नरों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में राज्यमंत्री का दर्जा (minister of state status) दिया गया है अगर कुछ देना है तो प्रदेश में बोर्ड बना कर उसको पद दिए जाने की मांग की। अगर सरकार को इस वर्ग में रखना है तो हमें सभी विधानसभा सीटों पर प्रतिनिधित्व करने दे।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश के सभी ट्रांसजेंडर्स को सरकारी नौकरियों में आरक्षण (transgender reservation) का लाभ देने की घोषणा की है। किन्नरों को यह लाभ ओबीसी वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में से दिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक