रायपुर. रेलवे में इन दिनों सभी  स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में रविवार को महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रायपुर स्टेशन में साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया.  इस अवसर पर महाप्रबंधक ने रेल कर्मचारियों एवं उपस्थित रेल यात्रियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई. रेलवे स्काउट एंड गाइड के सदस्यों के द्वारा महाप्रबंधक के समक्ष नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया.
इस दौरान महाप्रबंधक ने रायपुर स्टेशन में स्थित खान-पान स्टालों में भी साफ-सफाई एवं स्वच्छता के निरीक्षण कर रेल यात्रियों से संवाद किए. साथ ही महाप्रबंधक ने स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में भी साफ़-सफाई एवं स्वच्छता के निरीक्षण किया.

इतना ही नहीं रायपुर से बिलासपुर वापसी के दौरान सोइन ने मुम्बई-हावड़ा मेल के 4 स्लीपर कोचों एवं 3 एसी कोचों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के निरीक्षण किया. तथा यात्रियों से संवाद कर साफ-सफाई एवं स्वच्छता तथा यात्री सुविधाओं के संबंध में चर्चा की . महाप्रबंधक से वार्ता के दौरान ज्यादातर रेल यात्रियों ने ट्रेनों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति संतोष जाहिर किया है. इस दौरान महाप्रबंधक ने रेल यात्रियों से निजी तौर पर अनुरोध करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान वे भी ट्रेनों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कुड़ेदान आदि का उपयोग करें .

 

जागरुकता होना जरूरी

साथ ही उन्होंने रेल यात्रियों से आगे यह भी कहा कि स्टेशनों व ट्रेनों में साफ-सफाई हेतु रेलवे के द्वारा ओबीएचएस आदि की व्यवस्था की गई है. जिसका उपयोग एवं सहयोग करें . आगे उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों के सहयोग के बिना स्टेशनों व ट्रेनों में साफ़-सफाई व स्वच्छता संभव नही है. साफ़-सफाई व स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है और इसके लिए हम सभी को इसके प्रति जागरूक होना होगा. यहां उन्होंने पेंट्रीकार के भी निरीक्षण कर साफ़-सफाई का जायजा लिए एवं पेंट्रीकार संचालक को तय रेट एवं मात्रा के अनुसार उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री उपलब्ध कराने हेतु कड़े निर्देश दिए.

12809 मुम्बई-हावड़ा मेल के निरीक्षण के दौरान रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री कौशल किशोर, सचिव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री हिमांशु जैन, रायपुर मंडल के अधिकारीगण तथा संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे.इस अवसर पर रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  कौशल किशोर, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, हिमांशू जैन तथा मंडल के अधिकारी तथा रेल कर्मचारी तथा स्वयंसेवी संस्था मौजूद रहे.