कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पंचायत उपचुनाव 2023 में ग्वालियर जिले के चार विकास खंडों से 62 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है। अब इनके लिए 11 जून को मतदान नही होगा। वही 405 पंच पदों पर भविष्य में अलग से कार्यक्रम जारी होने पर निर्वाचन होगा, 62 पंच क्षेत्र के 62 नामांकन पत्र ही दाखिल हुए,ऐसे में प्रतिद्वंद्वी न होने पर उन्हें पंच निर्वाचित किया गया।
बाघ ने महिला को बनाया शिकार: पैर का हिस्सा छोड़ खा गया धड़, दहशत में इलाके के लोग
पंचायत उपचुनाव में चारों विकास खंडों जिनमे घाँटीगांव, डबरा,भितरवार, मुरार के लिए 30 मई तक नामांकन पत्र दाखिल की प्रक्रिया रखी गई थी,02 जून को नाम वापसी के आखिरी दिन के बाद चार उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गया है जबकि 62 उम्मीदवार ऐसे रहे जिनके सामने किसी ने नामांकन ही नहीं भरा,जिसके बाद उन्हें निर्विरोध पंच बना दिया गया है। ऐसे में बाकी बचे 405 पंच पदों के लिए किसी ने नामांकन ही नहीं किया, जिसके तहत अब शासन की प्रक्रिया अनुसार 6 महीने बाद दोबारा से पंच पदों के चुनावों के लिए प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ताकि बचे हुए पंच पदों को भरा जा सके।
आपको बता दें कि जिले के चार विकासखंड जिनमे मुरार में 63 मतदान केंद्र, भितरवार में 49, डबरा में 87 और घाटीगांव में 22 केंद्र बनाए गए थे। और इन क्षेत्रों में 18 जून से आचार संहिता भी लागू कर दी गई थी लेकिन अब संपूर्ण नामांकन नहीं भरे जाने के कारण इस चुनावी प्रक्रिया को दोबारा से 6 महीने बाद अपनाया जाएगा।
जनपद पंचायत घाटीगांव:-
कुल 40 पदों पर निर्वाचन होना था लेकिन महज 17 नामंकन प्राप्त हुए जिनमें से 1 नामांकन निरस्त हो गया शेष 16 नामांकन सही पाए गए ऐसे में सभी 16 पंचों को निर्विरोध चुना गया जबकि 24 पंच पद रिक्त रह गए.
जनपद पंचायत डबरा:-
कुल 167 पदों पर निर्वाचन होना था लेकिन यहां महज 19 नामांकन प्राप्त हुए जिनमें से 3 नामांकन निरस्त हो गए, 16 नामांकन सही पाए गए, ऐसे में सभी 16 पंचों को निर्विरोध चुना गया जबकि 151 पंच पद रिक्त रह गए
जनपद पंचायत भितरवार:-
कुल 102 पदों पर निर्वाचन होना था लेकिन यहां महज 13 नामांकन प्राप्त हुए जिनमें सभी 13 नामांकन सही पाए गए, ऐसे में सभी 13 पंचों को निर्विरोध चुना गया जबकि 89 पंच पद रिक्त रह गए.
जनपद पंचायत मुरार:-
कुल 158 पदों पर निर्वाचन होना था लेकिन यहां महज 17 नामांकन प्राप्त हुए जिनमें सभी 17 नामांकन सही पाए गए, ऐसे में सभी 17 पंचों को निर्विरोध चुना गया जबकि 141 पंच पद रिक्त रह गए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक