पप्पू खान, पिपरिया। मध्य प्रदेश के पिपरिया में बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। बाघ महिला को घसीटकर गुफा में ले गया जहां धड़ को उसने खा लिया। केवल पैर का हिस्सा बचा जिसके माध्यम से महिला की शिनाख्त हो पाई। वहीं इस घटना के बाद से पूरे  इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने बचा हुआ हिस्सा बरामद कर अस्पताल पहुंचाया। घटना पचमढ़ी टाइगर रिजर्व के विस्थापित धार गांव के जंगल क्षेत्र की है। 

ISIS से जुड़े तीन आरोपियों की 10 जून तक बढ़ी रिमांड: भोपाल सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में हुई पेशी, जबलपुर से हुए थे गिरफ्तार

परिजनों के मुताबिक महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। परिजनों ने बाल, कपड़े और पायल से उसकी पहचान की। शव के बचे हुए हिस्से को बरामद कर पुलिस और वन विभाग की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया। एसडीओ फॉरेस्ट के मुताबिक परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपए बतौर मुआवजा दिया गया है। वहीं शासन की योजना के तहत 8 लाख की सहायता राशि स्वीकृत होगी।

“मंत्री जी यह है आपकी औकात”: बीजेपी के एक नेता को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने सुनाया वाक्या, बोले- ब्रह्मण्ड में इतनी सी औकात

बताया गया कि मृतक महिला पिछले दो दिनों से घर से लापता थी।  घटनास्थल के आसपास बाघ के पगमार्क भी पाए गए हैं। बाघ ने महिला ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से खा लिया था। परिजनों ने बचे हुए हिस्से के माध्यम से उसकी पहचान की।    

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus