बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह स्थित गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में आरोपियों की जमानत याचिका को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। आरोपियों ने जमानत के लिए अपने वकील के माध्यम से याचिका लगाई थी, लेकिन द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश रजनी प्रकाश बाथम के न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया।
लोक अभियोजक मुकेश जैन ने बताया कि गंगा जमना स्कूल मामले में दो टीचर अनस अतहर, रुस्तम अली और प्राचार्य असफा शेख के द्वारा जमानत याचिका लगाई गई थी, जिसमें पूर्व में दमोह कलेक्टर और एसपी के ट्वीट को आधार बनाकर कहा गया था कि दोनों अधिकारियों द्वारा पूर्व में क्लीन चिट दे दी गई थी। न्यायालय ने दमोह कलेक्टर और एसपी को भी तलब किया था। सभी के तर्कों को सुनकर माननीय न्यायलय ने आरोपियों की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी।
दरअसल, गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने का आरोप है। इस मामले में अभी तक प्राचार्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं स्कूल संचालक हाजी इदरीश खान समेत अन्य़ आरोपी फरार हैं। पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई है। ऐसे में जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जो लोकेशन मिली है, वो दमोह के आसपास की ही बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने रिश्तेदारों के यहां अपना ठिकाना बनाया हुआ है। वहीं कार्रवाई के बाद से उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद रखा है। बता दें कि आरोपियों पर धर्मांतरण के आरोप लगे है।
आरोपियों पर कार्रवाई जारी
आरोपियों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। अलग-अलग विभागों की टीम जांच कार्रवाई कर रही है। वहीं नगर पालिका की टीम आरोपियों के अतिक्रमण को तोड़ने के लिए आज भी पहुंची हुई है।
टैक्स चोरी का भी आरोप
गंगा जमना स्कूल में हिजाब और धर्मांतरण के बाद फर्म पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। जीएसटी अधिकारियों की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। शुरुआती जांच में 78 लाख रुपए की टैक्स चोरी पाई गई है। तेंदूपत्ता, हार्डवेयर, कपड़ा और दालों के लेनदेन सहित कई व्यापार में की टैक्स चोरी हुई थी। अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है. टैक्स चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें
- दमोह स्कूल मामले में नया मोड़: हिंदू बच्चों को पढ़ाई जाती थी नमाज, मना करने पर होती थी पिटाई, इधर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने DEO के मुंह पर पोती स्याही
- दमोह धर्मांतरण मामला: तीनों महिला शिक्षकों ने कहा- बिना किसी दबाव अपनी मर्जी से किया धर्म परिवर्तन, 2010 में स्कूल खुला, इसके पहले ही कर चुकी थी निकाह
- दमोह का गंगा जमुना स्कूल था धर्मांतरण का अड्डा: बिना हिजाब की एंट्री थी बैन, केजी फर्स्ट के बच्चों को पढ़ाया जाता था 5 पिलर्स ऑफ इस्लाम, पढ़िए चौंकाने वाले खुलासे
- MP में Lalluram.com की खबर का बड़ा असर: हिंदू लड़कियों को ‘हिजाब’ पहनाने वाले स्कूल की मान्यता खत्म, CM ने ऐसे स्कूल को बंद करने की दी थी चेतावनी
- द दमोह स्टोरी ! स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया जा रहा हिजाब, फोटो वायरल, बीजेपी ने जताई आपत्ति, राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक