सुधीर दंडोतिया, शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए कार्यक्रम स्थलों पर वाटर प्रूफ डोम बनाया जा रहा हैं। पीएम की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद के इंतजाम किए गए हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से पीएम मोदी दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाएंगे। इनमें से एक वंदे भारत भोपाल से इंदौर और दूसरी भोपाल से जबलपुर के लिए चलेगी। पीएम मोदी बूथ कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। भोपाल के बाद प्रधानमंत्री शहडोल जाएंगे, जहां गौरव यात्रा का समापन करेंगे और रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से सिकलसेल और एनीमिया मिशन की शुरुआत करेंगे।
PM मोदी का MP दौरा: CM शिवराज ने तैयारियों का लिया जायजा
बारिश डाल सकती है खलल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे वाले दिन भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में वाटर प्रूफ डोम बनाया जा रहा हैं। इस डोम में 3 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भोपाल में एक घंटे पहले रास्ते बंद होंगे। राजभवन, लालपरेड ग्राउंड से जुड़े मार्गों का ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। जेल पहाड़ी रोड से बागसेवनिया थाना तिराहा तक का ट्रैफिक भी बंद कर दिया जाएगा। पीएम मोदी की सुरक्षा में एसपीजी, एटीएस, हाकफोर्स के कमांडों, 20 आईपीएस और चार हजार पुलिस बल तैनात रहेंगे।
प्लेटफार्म नंबर 1 रहेगा बंद
प्रधानमंत्री के दौरे के चलते प्लेटफार्म नंबर 1 यात्रियों के लिए बंद रहेगा। सुरक्षा कारणों के चलते 24 जून से 27 जून तक रानी कमलापति स्टेशन का प्लेटफार्म-1 बंद रहेगा। यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर 5 की तरफ से एंट्री मिलेगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। दौरे के दौरान 2 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक