शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। भीषण गर्मी से जनता परेशान है। मध्यप्रदेश में कई जिलों में तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मध्यप्रदेश में गुरुवार को सबसे गर्म गुना रहा। गुना में तापमान 46.6 डिग्री पहुंच गया। राजगढ़ में 46.3, नीमच में 46.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

इसके अलावा रतलाम में 45.8, बड़वानी में 45.7, शाजापुर में 45.2, खंडवा में 45.1,उज्जैन में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इंदौर और भोपाल का तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया। भोपाल में 44.4, इंदौर में 44.5, सिहोर में 44.7, धार में 44.6 डिग्री तापमान रहा।

25 मई के बाद आग उगलेगा सूरज, जानें नौतपा के वैज्ञानिक और पौराणिक मायने…

25 मई से नौतपा की शुरुआत

देवास में 44.1, निवाड़ी में 44.1, दमोह में 44, शिवपुरी में 44,टीकमगढ़ में 44, सागर में 43.7,अशोकनगर में 43.4, छतरपुर में 43.4, नरसिंहपुर में 43.2, शिवपुरी में 43.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसी बीच 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा की आहट से ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मध्य प्रदेश में गर्मी आसमान से आग बनकर बरस रही है। अभी तो नौतपा की शुरुआत भी नहीं हुई, लेकिन गर्मी का पारा लगातार ऊपर पहुंच रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H