हेमंत शर्मा,रायपुर. शहर में सक्रिय एटीएम ठग गिरोह ने एक बार फिर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार तो यह ठगी राजधानी के एक नामी वकील की पत्नी के साथ की गई है. गिरोह ने फर्जी बैंक कॉल कर 60 हजार रुपए की ठगी की है. पीड़िता ने मामले की शिकायत टिकरापारा थाने में दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक एटीएम ठग गिरोह के सदस्यों ने फर्जी बैंक कॉल के जरिए वकील की पत्नी को गुरुवार की शाम करीब 7 बजे कॉल किया. और एटीएम ब्लॉक हो जाने की जानकारी दी. जिससे महिला घबरा गई और उसके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देती गई. पूरी जानकारी साझा करने के बाद जब महिला के अकाउंट से पैसे कट गए तब उसको अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है.

महिला ने जब अपने फोन पर आए मैसेज पर नजर डाली तो देखी कि 6 बार में उसके एटीएम से 60 हजार रुपए निकाल लिए गए है. जिसके बाद महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्जकर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है.

टिकरापारा पुलिस के मुताबिक जामताड़ा गैंग के सदस्यों द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसी घटना को इसी गैंग के सदस्य सक्रिय होकर ठगी करते है. पुलिस मोबाइल नंबर की जांच करने के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. नंबर के जांच के बाद ही लोकेशन के आधार पर टीम को रवाना किया जाएगा. उसके बाद ही ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा हो सकेगा.