कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में जहां कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई हैं, वहीं प्रदेश भर में स्कूल भी खुल गए हैं. बच्चे स्कूल में पहुंच रहे हैं. अब तक आपने बच्चों के झुंड को स्कूल जाते देखे होंगे, लेकिन ग्वालियर के एक स्कूल में बच्चों के साथ बंदरों का भी एक दल पढ़ने के लिए आ धमका. बंदरों ने इस दौरान न सिर्फ पढ़ाई की, बल्कि स्कूल के प्रिंसिपल की भी जमकर क्लास ली. बाकी बंदर जहां टीचर की क्लास ले रहे थे, वहीं दल का एक सदस्य प्रिसिंपल की कुर्सी पर बैठकर प्रिंसिपल की ही क्लास लेने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें ः संस्कारधानी हुई शर्मसार: दर-दर भटक रहा कई सालों से बेड़ियों में जकड़ा विक्षिप्त, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध
दरअसल मामला जिले के डबरा स्थित शासकीय बालक हायर सेकेंड्ररी स्कूल का है. बंदरों के इस पढ़ाई का वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. इस दौरान सोमवार को लंबे समय बाद जब 11वीं-12वीं के स्कूल शुरु हुए. स्कूल में प्रवेश लेने के लिए छात्र और उनके अभिभावक भी पहुंचे थे. स्कूल खुलते ही यहां करीब पांच-छह बंदरों का दल भी पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें ः प्रो खेमसिंह डहेरिया बनाए गए हिंदी यूनिवर्सिटी के कुलपति, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की नियुक्ति
नन्हे बंदरों ने प्रिंसिपल के कमरे में धावा बोल दिया, डर के मारे प्रिंसिपल साहब ने कुर्सी छोड दी तो नन्हे बंदर ने कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया. वहीं क्लासरूम में भी बंदरों ने काम कर रहे शिक्षकों के सिर पर बैठकर उछलकूद मचाई. बरामदे में मौजूद बड़े बंदरों ने एक छात्र और अभिभावक के पैरों में काट लिया.
इसे भी पढ़ें ः हेटिक हार्डवेयर कंपनी में बड़ा हादसा, सेफ्टी टैंक में गिरने से 3 मजदूरों की मौत
डबरा के इस स्कूल के साथ ही बीआरसी दफ्तर, जनपद ऑफिस में भी बंदरों का ये दल उत्पात मचाता रहा है. स्कूल स्टाफ के साथ ही छात्रों ने बताया कि बंदरों का ये दल अक्सर आता है, उत्पात मचाने के साथ ही ये बंदर लोगों को काटकर घायल भी कर देते हैं.
इसे भी पढ़ें ः OBC महासभा का प्रदर्शन: महिला प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने की मारपीट, कई कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक