रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर के सेक्टर 3 में स्थित हेटिक इंडिया फर्नीचर फिटिंग हार्डवेयर कंपनी ने बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 3 मजदूर घायल हो गए. जिन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः प्रो खेमसिंह डहेरिया बनाए गए हिंदी यूनिवर्सिटी के कुलपति, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की नियुक्ति

दरअसल, कंपनी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 10 हजार लीटर की टंकी में पहले एक युवक सफाई करने उतरा था. जब वह वापस नहीं लौटा तो दो और मजदूर उतरे, लेकिन वह भी वापस नहीं आए. जिसके बाद तीनों को घायल अवस्था में निकाला गया और अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें ः संस्कारधानी हुई शर्मसार: दर-दर भटक रहा कई सालों से बेड़ियों में जकड़ा विक्षिप्त, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध

पीथमपुर के थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि घटना फैक्ट्री परिसर में ईटीपी प्लांट में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. घटनास्थल का मुआयना कर जांच की जा रही है. श्रमिकों के नाम शैलेंद्र, अरविंद और अनिल हैं. उनके परिवारों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इस पूरे मामले में पीथमपुर थाना पुलिस जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ.

इसे भी पढ़ें ः OBC महासभा का प्रदर्शन: महिला प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने की मारपीट, कई कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार