कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी से एक बार मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई है. जहां एक विक्षिप्त के हाथों में और पैरों में बेड़िया लेकर वर्षों से सड़कों पर घूम रहा है, लेकिन आज तक उस विक्षिप्त पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ी. लेकिन जब लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मामले में जिम्मेदारों से सवाल किए तो न केवल उन्होंने अपनी गलती मानी, बल्कि माफी मांगी मांगते हुए इस विक्षिप्त की हालात सुधारने की भी बात कही.

इसे भी पढ़ें ः प्रो खेमसिंह डहेरिया बनाए गए हिंदी यूनिवर्सिटी के कुलपति, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की नियुक्ति

दरअसल शहर से मात्र 25 किलोमीटर दूर ग्राम बघराजी में रहने वाला यह विक्षिप्त चक्रवर्ती परिवार से आता है. जो बहुत ही गरीब परिवार है. इस विक्षिप्त की देख भाल इसके माता पिता करते थे, लेकिन तीन माह पहले मां और एक महीना पहले पिता गुजर गए. जिसके बाद विक्षिप्त की देखभाल इसका एक छोटा भाई और भाभी करते हैं.

इसे भी पढ़ें ः यहां भारी मात्रा में अमानक पॉलीथिन बरामद, कई दुकानों पर हुई कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है कि यह कई वर्षों से विक्षिप्त है और गांव में किसी को भी पत्थर मारना या गाड़ियों के कांच तोड़ देने जैसी हरकते करता था. जिसके कारण इसके घर वालों ने इसके हाथ में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डाल दी है. तो वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच पति का कहना है कि ग्राम पंचायत की जो भी योजना है उसका लाभ उसे दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः OBC महासभा का प्रदर्शन: महिला प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने की मारपीट, कई कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार