पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने पद पर रहते हुए अपने नाम पर रांची जिले के अनगड़ा मौजा, थाना नं-26, खाता नं-187, प्लॉट नं- 482 में अपने नाम से पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति ली है.

 भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए गुरुवार को रघुवर दास ने कहा कि उपर्युक्त खनन पट्टा की स्वीकृति के लिए हेमंत सोरेन 2008 से ही प्रयासरत थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद पत्रांक 615/एम, दिनांक 16-06-2021 द्वारा पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति के लिए सैद्धांतिक सहमति के आशय का पत्र (एलओआई) विभाग ने जारी कर दिया. जिला खनन कार्यालय द्वारा पत्रांक-106, दिनांक 10-07-2021 को खनन योजना की स्वीकृति दी गई और उसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने दिनांक 09-09-2021 को एसईआईएए को आवेदन भेजा. स्टेट लेबल इंवायरमेंट इंपेक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (एसईआईएए) द्वारा दिनांक 14-18 सितम्बर 2021 को सम्पन्न 90वीं बैठक में पर्यावरण स्वीकृति की अनुशंसा की गई.

रघुवर दास ने इससे संबंधित दस्तावेज भी मीडिया को सौंपा. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्यपाल से मिलेगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बसंत सोरेन भी खनन कंपनी ग्रैंड माइनिंग में पार्टनर है.

अनजान लड़के संग डेट पर गई अरबपति की पत्नी, लिए ‘चार्ज’ … जाने क्या आप भी जा सकते है डेट पर ?