पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। कटेकल्‍याण के पिटेडब्बा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान कैलाश नेताम की मौत पहले हार्ट अटैक से होने की बात कही गई. लेकिन अब जवान की मौत की वजह कुछ और ही निकल गई है. दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है कि गोली लगने से जवान की मौत हुई है. एक्सरे कराने के बाद इसका खुलासा हुआ है. यानी पहले जल्दबाजी में प्रेस नोट जारी कर हार्ट अटैक से मौत होने की वजह बता दी गई. अन्य साथी जवानों को भी इसकी जानकारी नहीं लगी की उसकी मौत कैसे हुई ? जवान के शरीर पर कमर के नीचे हिप्स में गोली लगी है. जिससे उसकी मौत हुई. यही नहीं गोली लगने के बाद शरीर से खून भी नहीं निकला है.

मुठभेड़ के बाद शहीद जवान कैलाश नेताम के पार्थिव शरीर को जंगल से निकालने के बाद मारे गए नक्सली के साथ ही पॉलीथीन में लपेटकर लाया गया था. जवान को इतना भी सम्मान नहीं दिया गया कि उसे किसी अन्य वाहन या एम्बुलेंस में लेकर आया जाए. इतना ही नहीं मंगलवार दोपहर पार्थिव शरीर शहर में पहुंचने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया. क्योंकि दशहरा होने के कारण सभी डॉक्टर छुट्टी पर थे. लिहाजा अब आज अस्पताल खुलने के बाद शहीद जवान का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- इनामी नक्सली को मार गिराने पर IPS एसोसिएशन ने की सूरज सिंह और अन्य पुलिस जवान की तारीफ, कहा- विजयदशमी के दिन बुराई पर अच्छाई की हुई जीत

जवान का पोस्टमार्टम कराने के बाद पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. उसके बाद पार्थिव देह को गृहग्राम कांकेर भेजा जाएगा. शहीद जवान कैलाश कांकेर के नरहरपुर सरोना का रहने वाला था. आज सुबह उनके परिजन भी दंतेवाड़ा पहुंच गए हैं. दशहरा के पर्व के दिन जवान बेटे को खोने से परिजन दुखी है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. यदि जवान का मंगलवार को ही पोस्टमार्टम हो जाता, तो पार्थिव शरीर कल ही घर पहुंच जाता और दोपहर तक अंतिम संस्कार कर दिया जाता. लेकिन अब पहले पोस्टमार्ट होगा फिर पार्थिव शरीर गृहग्राम रवाना किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : झीरम जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नक्सली, इंटेलीजेंस को मिली सूचना, 400 से ज्यादा जवान सर्चिंग पर निकले

बता दें कि दंतेवाड़ा के कटेकल्‍याण के डब्‍बा कुन्‍ना इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिसमें वर्दीधारी नक्‍सली कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 26 का डिप्टी कमाण्डर देवा मुचाकी को मार गिराया गया था. जिस पर आठ लाख रूपये का इनाम था. वहीं एक जवान कैलाश नेताम भी मुठभेड़ में शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से नक्सली शव, 1 नग 7.65 स्वचलित पिस्टल, 2 नग एसएलआर का मैग्जीन, 20 नग जिन्दा कारतूस, 1 नग हैण्ड ग्रनेड, पिठ्ठू एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया था.