रायपुर. बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. नक्सलियों ने देश की छाती को अबतक कई घाव दिए हैं. ये जख्म इतने भयावह हैं कि हर कोई रो उठा है. जख्म इतने गहरे हैं कि मरहम भी काम नहीं आ रहा. हमले के बाद से लोगों के आंसू छलक पड़े हैं. इस वारदात में एक वीर सपूत लापता है. सूत्रों की मानें तो नक्सलियों के कब्जे में है. इधर लापता जवान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी छलकते आंसूओं के साथ मार्मिक अपील कर रही है.

रो-रोकर दिन काट रहे  परिजन

लापता जवान की बेटी रोते हुए, तोतली स्वर में कह रही है… मेरे पापा जल्दी आ जाएं…. इसके बाद बेटी के आंसू थम नहीं रहे हैं. वह अपने पापा के लिए रो रही है. मासूम की तड़प देखकर हर किसी का दिल पिछल जा रहा है. उसके पापा के जल्द सुरक्षित आने की अपील कर रहे हैं. लापता जवान के परिवार का हाल बेहाल है. सभी परिजन रो-रोकर दिन काट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड नक्सलियों का खाका तैयार, हिडमा समेत ये 8 नक्सली कमांडर्स के खिलाफ चलेगा ऑपरेशन प्रहार-3 

लापता जवान की पत्नी ने की अपील

मीडिया से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक ‘लापता जवान की पत्नी ने नक्सलियों से पति को सही सलामत छोड़ने की अपील है. नक्सलियों के कब्जे में जवान राकेश्वर सिंह है. नक्सलियों ने वॉट्सएप कॉल करके आश्वासन दिया है, कि बीजापुर मुठभेड़ के बाद हमारे कब्जे में लापता जवान को छोड़ दिया जाएगा, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

इसे भी पढ़ें:  Naxal Attack: घायल जवान ने lalluram.com से की बातचीत, बताया आंखों देखा हाल

5 साल की बेटी की मार्मिक अपील

वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया जा रहा है कि लापता जवान के भाई और उनकी पांच साल की बिटिया नक्सलियों से गुहार लगा रही है. कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास की 5 साल की बेटी श्रागवी ने देश के पीएम नरेन्द्र मोदी से भावनात्मक अनुरोध करते हुए वीडियो में कहा है कि मेरे पापा को जल्दी घर भेज दो.

देखिए वीडियो—

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें