वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। अब्दुल वहाब खान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने चुनाव में मात्र 8 वोट से जीत दर्ज की है. सचिव के पद के लिए अरविंद दुबे निर्वाचित हुए हैं.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था. जिसमें 862 वकीलों ने मतदान किया था. बार एसोसिएशन के 1225 वकील वोटर हैं. गुरुवार सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई. पहले कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए मतगणना हुई. 7 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए.

BJP अध्यक्ष ने CM बघेल को लिखा पत्र, कहा- हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी न्याय से वंचित आदिवासी महिला, सरकार दे ध्यान

सांस्कृतिक/ क्रीड़ा सचिव पद के लिए राहुल तामस्कर, ग्रंथालय सचिव पद के लिए पवन केशरवानी, सह सचिव पद के लिए अमित सिंह चौहान, उपाध्यक्ष पुरुष पद के लिए रजनीश सिंह बघेल, उपाध्यक्ष महिला पद के लिए दीपाली पांडेय, सचिव पद के लिए अरविंद दुबे निर्वाचित हुए हैं.

हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना: देर रात तक कानफाड़ू आवाज में बजाए जा रहे डीजे, लोग परेशान, कुंभकर्णी नींद में जिला प्रशासन

चार बार सचिव रहे अब्दुल वहाब खान ने चुनाव में सर्वाधिक 302 वोट हासिल कर मात्र 8 वोट से जीत दर्ज किया है. जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार राकेश मोहन पांडेय 294, राजकुमार गुप्ता 119, निरुपमा बाजपेई 78, उत्तम कुमार पांडेय 66 व डॉ. शैलेश आहूजा को 8 वोट ही मिले.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus