मुंबई. बिग बॉस का सीजन 15 काफी धमाकेदार अंदाज में चल रहा है. वहीं, वाइल्ड कार्ड की एंट्री के बाद से और ज्यादा धमाका देखने को मिल रहा है. Abhijeet Bichukale ने घर में बवाल मचा रखा है. शो में अब Abhijeet Bichukale ने कुछ ऐसा कर दिया कि घरवाले अपना आपा भी खो बैठे हैं. ये पूरा बवाल तब मचा जब Abhijeet का मन दो एक्ट्रेस को Kiss करने के लिए मचल रहा था.

देवोलीना के साथ पहले की मस्ती

‘बिग बॉस’ का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है, उसमें आप देखेंगे कि अभिजीत Devoleena Bhattacharjee के गाल को छूते दिख रहे हैं. देवोलीना अभिजीत को ऐसा करते देख सन्न रह जाती हैं. इसके बाद प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिजीत देवोलीना से कह रहे हैं ‘कब तू मुझे किस करेगी?’

इसे भी पढ़ें – इंटरव्यू में मां बनने को लेकर Sargun Mehta ने किया खुलासा, कहा- क्या दो लोगों का परिवार खुश नहीं … 

भड़क गई दवोलीना

Abhijeet Bichukale की इस हरकत पर देवोलीना भड़क जाती हैं. इसके बाद वो अभिजीत के पास जाती हैं और गुस्से में उन पर चिल्लाने लगती हैं. Devoleena के साथ वीडियो में उनके बगल में करण कुंद्रा भी नजर आ रहे हैं. Devoleena चिल्लाते हुए अभिजीत से कहती हैं कि ‘अगर तुम मेरी अच्छाई का फायदा उठाओगे तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा.’

https://www.instagram.com/p/CXfcoUeDD3T/

अभिजीत पर गुस्सा हुईं तेजस्वी

जिस तरह से देवोलीना के साथ अभिजीत ने हरकत की उसी तरह से Tejasswi Prakash के साथ भी की. प्रोमो वीडियो में तो तेजस्वी को ये कहते हुए दिखाया नहीं गया है, लेकिन वो जिस तरह से अभिजीत पर नाराज हैं उससे ये साफ दिख रहा है. वीडियो में तेजस्वी कह रही हैं कि ‘मैं उसे थप्पड़ मार दूंगी.’ इसके बाद तेजस्वी अभिजीत को धक्का दे देती हैं.

इसे भी पढ़ें – कोरोना ने दिया सलमान खान के घर में दस्तक, ये सदस्य पाया गया पॉजिटिव … 

कर रहा हूं सिर्फ मजाक-अभिजीत

प्रोमो में दिखाया गया है कि देवोलीना जब Abhijeet की हरकत पर भड़क जाती हैं तो वो उनसे सभी घरवालों के सामने कहती हैं कि ‘तुम अपनी लाइन क्रॉस मत करो.’ इस पर अभिजीत कहते हैं कि ‘मजाक तो मजाक है यार.’ अभिजीत का ये जवाब सुनकर घरवाले भड़क जाते हैं.