नारायणपुर। देश-दुनिया में शांति का पैगाम देने के लिए फिर अबूझमाड़ पीस मैराथन का रंग जमने लगा है. इसका चौथा सीजन 27 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. मैराथन सवेरे 6 बजे जिला मुख्यालय के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान से शुरू होगा.

माड़ मैराथन समिति के सदस्यों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सोमवार को पत्रवार्ता कर टी-शर्ट, पोस्टर और प्रमोशन वीडियो का विमोचन किया. समिति के अध्यक्ष सुनील राठौर ने बताया कि नगरवासियों की पहल पर इस बार माड़ मैराथन का चौथा सीजन का आयोजन किया जा रहा है. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 16वीं बटालियन इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा है.

मैराथन दौड़ में पहले स्थान आने वाले विजेता को मैडल और 1 लाख 21 हजार रुपए नगद, द्वितीय स्थान में आने पर 61 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 31 हजार रुपए नकद राशि के साथ मैडल से पुरस्कृत किया जाएगा. मैराथन में पहले 10 स्थान पर रहने वालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा नारायणपुर जिले और ओरछा विकासखंड के 10 पुरुष और 10 महिला को भी मैडल और 5-5 हजार रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : यूक्रेन के साथ लड़ाई में रूस ने नष्ट किया दुनिया का सबसे बड़ा विमान AN-225 मारिया… 

पत्रवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनु नेताम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, जनपद पंचायत के अध्यक्ष पंडिराम वड्डे, जिला व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष कमलजीत आहूजा, अध्यक्ष पंकज जैन, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सोनू कोर्राम, अबुझमाड़िया समाज के प्रताप मंडावी, रामजी ध्रुव, माड़ मैराथन समिति के अध्यक्ष सुनील राठौर, 16वीं बटालियन के कमांडेंड जितेंद्र शुक्ला समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : शांति का संदेश लिए 27 मार्च को होगा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन, जीतने वालों को मिलेगा इतना ईनाम…