कुशीनगर. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगड़ी ने कुशीनगर विधान सभा क्षेत्र 333 के टेकुआटार बाजार के खेल के मैदान में कांग्रेस प्रत्यासी श्यामरती देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई के मार से त्रस्त है और बेरोजगारी का आलम यह है कि बेरोजगार युवा हतास है. भाजपा सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे दिन अडानी और अंबानी को मुबारक, देश की जनता को उनके पुराने दिन ही लौटा दो, वह पुराना दीन जिसमें लोग अमन चैन से जी रहे थे, आज डीज़ल, पेट्रोल, सरसो का तेल और गैस सिलिंडर महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे है.

प्रतापगढ़ी ने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार के नाम पर युवाओं को छला है, जितनी भी वेकन्सी भरी गई, उसका पेपर लीक हो गया. प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को छलने का काम किया है. प्रतापगढ़ी ने आगे कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम को बांटने का करती है. इतना ही नहीं यह लोग देश के अन्नदाता को भी नहीं बक्सा. देश अब कांग्रेश के शासन में ही सुरक्षित रह पाएगा.

इसे भी पढ़ें – कालीचरण के बयान पर भड़के इमरान प्रतापगढ़ी, कहा- ये व्यक्ति साधू नहीं बल्कि अपराधी, CM बघेल से किया यह अनुरोध…

सभा को प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव मसूद अंसारी, गौरीशकर पांडे, ईश्वर चंद सिंह एडवोकेट, जगदम्बा प्रसाद सिंह एडवोकेट, मसूद अंसारी, जितेंद्र पटेल और तेज प्रताप सिंह ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता जान मुहम्मद व संचलान अनवर जैकी ने किया. चुनावी सभा मे बृजकिशोर पटेल एडवोकेट, राधा कृष्ण शर्मा, स्वामीनाथ यादव, गौरीशकर सिंह, रामऔतार भारती, अनिता अंग, हीरा प्रसाद,क लीम सिद्दीकी, साहबजादा अंसारी, अशोक सिंह, रविन्द्र सिंह आदि उपथित रहे.