सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छात्रों से जुड़ी परेशानियों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ढोल-नगाड़ा बजाकर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ढोल-नगाडे के साथ प्रदर्शन करते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते सभी को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, इस वजह से विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतिम वर्ष की परीक्षा की शुल्क जमा कर पाने में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. परीक्षा वैकल्पिक रूप से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, तो शुल्क के रूप में विद्यार्थियों से इतनी अधिक राशि लेना उचित नहीं है. इसके अलावा विश्वविद्यालय की ऑनलाइन पोर्टल भी सही तरीक़े से काम नहीं कर रही है, जिससे विद्यार्थियों को काफ़ी दिक़्क़त हो रही है.

एबीवीपी ने छात्रों की इन समस्याओं की ओर विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए परीक्षा शुल्क में राहत, ऑनलाइन पोर्टल की परेशानियों को दूर करने, एडमिशन डेट 10 दिन बढ़ाए जाने, ऑनलाइन पोर्टल सही ढंग से संचलित करने के लिए पोर्टल संचालित करने वाली कंपनी को सख़्त चेतावनी देने की मांग की. इसके अलावा छात्रों की इन समस्याओं को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय के 2 कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए 24 घंटे की भीतर समस्या दूर करने की मांग की गई. मांग पूरी नहीं होने पर एबीवीपी उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.