शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किराये पर वाहन लेकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मध्यप्रदेश के कई शहरों के अलावा कई अन्य राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देने का जुर्म कबूला है.

इसे भी पढ़ें ः MP में ‘SUNDAY UNLOCK’ लेकिन ये 4 जिले अब भी लॉक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने उठाए सवाल

बता दें कि आरोपियो ने 4 इंदौर और 2 भोपाल में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों की 12 दिन से भोपाल और इंदौर पुलिस कर रही थी. वहीं पकड़ा गया एक बदमाश नागपुर से हथकड़ी समेत फरार हो चुका है. जिस पर पहसे से चोरी और लूट के करीब 6 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें ः विधायक नारायण त्रिपाठी ने PM मोदी को लिखा पत्र, थर्ड जेंडरों को लेकर कही ये बात

जानकारी के मुताबिक दूसरे बदमाश पर भी चोरी और लूट के एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है. बदमाशों के ऊपर गिरफ्तारी पर 60 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था. हालांकि क्राइम ब्रांच पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले में कई बड़े खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः MP विधानसभा में लगेगी शब्दों की आचार संहिता, पप्पू-फेंकू जैसे शब्द सदन में नहीं बोल पाएंगे विधायक