इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक तस्कर को 1 किलो 100 ग्राम ड्रग्स के साथ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें : MP में आपदा पर गरमाई सियासत: कांग्रेस के आरोप पर CM शिवराज ने किया पलटवार, कहा- बाढ़ पर हो रही घटिया राजनीति
दरअसल, क्राइम ब्रांच नशा माफियाओं को लेकर ऑपरेशन प्रहार चला रही है. जिसके तहत क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को 1 किलो 100 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी करोड़ों रुपयों की कीमत की ड्रग्स मुंबई सहित अन्य शहरों में खपा चुका है. आरोपी का नाम अय्यूब कल्लू शाह बताया जा रहा है. जिसने दलालों के माध्यम से एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी करता था.
इसे भी पढ़ें : ‘अन्न उत्सव’ में राशन के लिए लाइन में लगा बुजुर्ग गश खाकर गिरा, नहीं आई एंबुलेंस, निगम की लोडिंग गाड़ी से भेजा घर
बता दें कि आरोपी की जानकारी क्राइम ब्रांच को शहर में पहले एमडीएमए ड्रग्स मामले में पकड़ाएं आरोपियों से पूछताछ से मिली. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन चलाकार इसे गिरफ्तार किया है. अबतक एमडीएमए ड्रग्स मामले में 33 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक