मुंबई. हर किरदार में अपनी एक अलग छाप छोड़ देने वाली अभिनेत्री जया भादुड़ी का आज 73वां जन्मदिन है. जया का जन्म 9 अप्रेल, 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था. जया की शादी अभिनेता अमिताभ बच्चन से 3 जून 1973 में हुई. जया बच्चन हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. सिनेमा के साथ-साथ पॉलिटिक्स और सोशल सर्विस तक में उन्होंने खास मुकाम हासिल किया है. जया ने 2001 में एक अंग्रेजी फिल्म में भी काम किया, जिसका नाम डॉटर्स ऑफ दिस सेंचुरी है.

जया बच्चन ने 15 साल की छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. सत्यजीत रे और ऋषिकेश मुखर्जी जैसे गुणी निर्माता, निर्देशकों ने उनके हुनर को दूर से देखकर ही पहचान लिया था. जया उन गिने-चुने कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने फिल्मों के साथ राजनीति में भी बराबर नाम कमाया है. फिल्मों में सक्रिय रहते हुए उन्होंने नौ फिल्म फेयर पुरस्कार जीते, जिसमें तीन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और तीन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार शामिल हैं.

2007 में जया बच्चन को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था. जया की वयस्क के रूप में पहली फिल्म 1971 में आई गुड्डी थी, जिसका निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. आगे जाकर इनके साथ जया ने कई फिल्मों में काम किया, उन्हें उपहार (1971), कोशिश (1972) और कोरा कागज (1974) सहित अन्य फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना गया. वह ज़ंजीर (1973), अभिमान (1973), चुपके चुपके (1975), मिली (1975) और शोले (1975) जैसी फिल्मों में अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई दीं.

ऐसे मिली थी अमिताभ से जया

जया और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी बॉलीवुड की कोई फिल्मी कहानी से कुछ कम नहीं है. जया ने पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था और यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी. हालांकि अमिताभ उस वक्त स्ट्रगल ही कर रहे थे और जया तब तक अपना फिल्मी सफर शुरु कर चुकी थीं.

इस लिए कि थी शादी

1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ ‘जंजीर’ फिल्म में नजर आए. इसी फिल्‍म के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला ‌ले लिया. वह इस फिल्म के बाद छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाना चाहते थे. अमिताभ के पिता हरिवंशराय बच्चन ने साफ कह दिया कि यदि वह जया के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो उन्हें पहले उनसे शादी करनी होगी. जिसके बाद बेहद सादे तरीके से 3 जून, 1973 को अमिताभ और जया की शादी हो गई.

जया बच्चन वर्तमान में 2004 से चार कार्यकालों से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में संसद सदस्य हैं. 1992 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.