मुंबई. दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी और बॉलीवुड की मशहुर एक्ट्रेस सायरा बानो को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था, अब खबर आ रही है कि उन्हें आज आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सायरा को 3 दिन पहले ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. हाल ही में सायरा बानो के पति दिलीप कुमार का निधन हो गया था. एक्टर ने उम्र संबंधित परेशानियों के चलते 98 की उम्र में दम तोड़ दिया था.

इसे भी पढ़ें – Taapsee Pannu की अपकमिंग फिल्म Blurr की शूटिंग हुई पूरी, फैंस को देखने को मिलेगा नया रोमांच …

बता दें कि सायरा और दिलीप 54 साल से एक साथ थे. इनकी लव स्टोरी कई जेनरेशन को इंस्पायर करती है. बीते सालों में सायरा बानो, दिलीप कुमार के हमेशा साथ खड़ी नजर आईं. सायरा ने दिलीप कुमार की सेवा करने के साथ उनके फैन्स को भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें खबर देती रहीं.

इसे भी पढ़ें – एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को सता रही बेटे अरहान की याद, इंटरव्यू में कही ये बात …

सायरा बानो ने साल 1961 में फिल्म ‘जंगल’ से बॉलीवुड में शुरुआत किया थी. दिलीप कुमार और सायरा बानो ने ‘दुनिया’, ‘बैराग’, ‘गोपी और सगीना’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर हिट रहीं और उनकी जोड़ी को ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन भी दर्शकों ने पसंद किया.