नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस से विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी के लिए शुक्रवार को माफी मांग ली. उन्होंने चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगी है.

राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र में अधीर रंजन ने लिखा है कि ‘मैं आपके पद का वर्णन करने के लिए गलती से गलत शब्द का इस्तेमाल करने के लिए खेद व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान की फिसलन थी. मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं.

अधीर रंजन का लिखा पत्र-

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने अपने वक्तव्य के दौरान राष्ट्रपति को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी. जिसे लेकर हंगामा मच गया था. मानसून सत्र में भी ये मुद्दा जोरशोर से उठा. इसे लेकर बीजेपी ने सदन में लगातार जमकर हंगामा किया. भाजपा ने इसके लिए सोनिया गांधी से माफी की मांग की. अब भी सोनिया से माफी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल अधीर रंजन ने इसके लिए माफी मांग ली है.

इसे भी पढ़ें : अधीर के 5 विवादित बोल… जो कांग्रेस को ही चुभते रहे