तिल्दा नेवरा। ग्रामीण महिला को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में तिल्दा के शोभा हास्पिटल पर सोमवार बड़ी कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया.

आज दोपहर 3 बजे रायपुर के डॉ अविनाश चतुर्वेदी की टीम नें तिल्दा बीएमओ डॉ आशिष सिन्हा के साथ शोभा हॉस्पिटल पहुंचे जहां अस्पताल के गेट पर पहले से ताला लटका हुआ था और संचालक डॉ बीके विश्वास मौके से नदारद था. टीम ने अस्पताल के सभी गेटों पर ताले जड़ कर सील लगा दी.

ऐसा पहली बार हुआ है जब तिल्दा में किसी निजी अस्पताल को प्रशासन द्वारा सील किया गया है. प्रशासन ने माना है कि शोभा हॉस्पिटल ने निर्धारित मानक पूरे नहीं किए हैं, साथ ही मरीज की जान से खिलवाड़ किया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों शोभा हॉस्पिटल में इलाज कराने आई महिला को अस्पताल द्वारा एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया. मामले का खुलासा होते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी.  मामले में हॉस्पिटल संचालक डॉ बीके विश्वास सहित उसके साले महेश्वर विश्वास का नाम सामने आया था.