Affordable Cars in India: शहर की भीड़भाड़ में कार चलाना काफी परेशानी भरा साबित होता है. अगर आपके पास बड़ी और लंबी कार है तो यह परेशानी और बढ़ जाती है. इस परेशानी से बचने के लिए कुछ लोग छोटी कार से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाली ऐसी हैचबैक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका आकार भारतीय ट्रैफिक कंडीशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है साथ ही इन कारों को कम स्पेस में भी अच्छी तरह से पार्क किया जा सकता है.

Affordable Cars in India: Datsun Redi-Go

Datsun Redi-Go अपने सेगमेंट की सबसे छोटी कार है और इसे चलाना बेहद आसान है. छोटे आकार के बावजूद भी इस कार में आसानी से 4 से 5 लोग बैठ सकते हैं. इस कार में 799 cc का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया जो 5600 Rpm पर 54 Hp की मैक्सिमम पावर और 4250 Rpm पर 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. अगर बात करें इसके दूसरे इंजन की तो ये 1.0 लीटर का इंजन है जो कि 5550 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4250 Rpm पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. भारत में DATSUN REDI-GO की शुरुआती कीमत 2,92,122 रुपये है.

Affordable Cars in India: Maruti Alto 800

मारुति भारत का एक भरोसेमंद ब्रांड रहा है. मारुति ऑल्टो 800 में आपको 3 सिलेंडर, मैनुअल इंजन और 22.05kmpl माइलेज मिलेगा. इसकी कीमत भी लगभग 2 लाख 94 हजार रुपए के करीब है. ऑल्टो 800 देश की सबसे सस्ती कार है. ट्रैफिक हो या तंग गलियां इस कार को कहीं पर भी चलाना काफी आसान है. इसकी लंबाई सिर्फ 3445 एमएम है जबकि इसकी चौड़ाई 1515 एमएम है. ऑल्टो 800 का टर्निंग रेडियस भी सिर्फ 4.6 मीटर है. इस कार में कंपनी की ओर से 800 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिससे यह कार एक लीटर में 22.05 किलोमीटर तक चलती है. कार में सुरक्षा के लिए दो एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं. कार के अन्य वैरिएंट में पेट्रोल के अलावा सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.

Affordable Cars in India: Maruti S-Presso

अगर आप अपना बजट थेड़ा सा और बढ़ाएंगे तो आप मारुति की एस-प्रेसो भी खरीद सकते हैं. इस कार की कीमत 3 लाख 70 हजार रुपए है. ये कार आपको 21.4kmpl माइलेज देगी. Maruti S-Presso एक माइक्रो एसयूवी है जिसका आकार किसी हैचबैक जैसा ही है. इस कार को हारटेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसकी वजह से इसका आकार छोटा है, डिजाइन मजबूत है और ये कार आसानी से कहीं भी पार्क की जा सकती है. इस कार में 998cc का 3 सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन दिया हुआ है. यह इंजन 55,00 आरपीएम पर 67 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 35,00 आरपीएम पर 90 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

Affordable Cars in India: Hyundai Santro

हुंडई सेंट्रो भी शहर में चलाने के लिए काफी अच्छी कार है. इसकी लंबाई 3610 एमएम, चौड़ाई 1645 एमएम है. इसमें 1100 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है साथ ही सीएनजी का विकल्प भी इसमें आता है. सीटों की पोजिशन काफी ऊंची है, जिससे कार में बैठना-उतरना काफी आसान रहता है. फ्रंट सीटें कंफर्टेबल हैं और रियर पर भी फ्लैट सीट दी गई है, ताकि 3 लोगों के बैठने की ज्यादा जगह मिल सके. इसके बेस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.41 लाख रुपये है.

Affordable Cars in India: Renault Kwid

रेनॉल्ट क्विड भारत की सबसे किफायती कारों में से एक है. 28 लीटर फ्यूल टैंक के साथ 25.17kmpl माइलेज वाली इस कार का प्राइस 2 लाख 92 हजार रुपए है. Renault Kwid भी एक छोटी हैचबैक कार है जिसमें आसानी से 5 लोग बैठ सकते हैं. इस कार को कम स्पेस में आप अच्छी तरह से पार्क कर सकते हैं साथ ही अर्बन रोड्स पर लगने वाले जाम में भी इस कार को चलाना बेहद आसान होता है. इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 68 hp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.