सुनील पासवान, बलरामपुर. उत्तर प्रदेश की सीमा पर प्रशासन की लगातार नजर बनी हुई है और धान परिवहन करते दो ट्रक फिर रोके गए. ट्रक धान से लदे हुए हैं जिसे पुलिस और राजस्व के साथ मंडी की टीम ने पकड़ा है. आगे की कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर बलरामपुर को भेज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स   रकार बनते ही अपने वादे के अनुरूप धान खरीदी के समर्थन मूल्य 25 सौ रुपए क्विंटल की दर लागू कर दी गई है. और बाहरी राज्यों से आने वाले धान पर पूर्णत: रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने संयुक्त टीम के द्वारा लगातार निगरानी इन क्षेत्रों के आस पास कर रही है. वहीं सभी तरह के धान परिवहन को रोककर जांच की जा रही है. धान खरीदी के समय अवधि तक छत्तीसगढ़ में धान परिवहन करना नामुमकिन है.

दरअसल पूरे प्रदेश की सीमाओं पर बाहरी राज्य के धान को, बिचौलिए खाने में पूरजोर कोशिश करते हैं और शासन को लाखों का चूना लगाते हैं वहीं इस बार अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य सबसे अधिक है. जाहिर सी बात है इस समर्थन मूल्य में सेंधमारी करने को बिचौलिए पूरजोर कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं प्रशासन के लिए चुनौती लगातार बढ़ रही है.

फिलहाल एमपी से आ रहे दो ट्रक धान को वाहन सहित बॉर्डर पर रोक लिया गया है. ट्रक चालकों के द्वारा दस्तावेज पेश किए गए, पर वे दस्तावेज पर्याप्त नहीं दिखा पाए. जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार वाड्रफनगर ने जिला कलेक्टर बलरामपुर को भेज दिया है. आगामी कलेक्टर के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.