रायपुर- कचरा महोत्सव के बाद स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है. रायपुर नगर निगम ने बीएसयूपी कालोनियों के बीच एक अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया है. इसे एक अभियान की शक्ल दी जाएगी. ‘ मोर मोहल्ला-साफ मोहल्ला ‘ नाम से शुरू हुए इस अभियान का आगाज आज महापौर प्रमोद दुबे ने किया है.
इस अभियान के तहत बीएसयूपी कालोनियों में कमेटी बनाई गई है. हर रविवार को तीन घंटे का समय निकालकर कालोनी की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बीएसयूपी कालोनियों के बीच बकायदा प्रतियोगिता  होगा. विजेता को ट्राॅफी भी दी जाएगी.
महापौर प्रमोद दुबे ने मोर मोहल्ला- साफ मोहल्ला अभियान का आगाज आज जोन क्रमांक 06 में स्थित बीएसयूपी कालोनी में सफाई करने के साथ की. प्रमोद दुबे खुद ही कालोनी की नाली साफ करते नजर आए. महापौर को कालोनी की सफाई करते देख सैकड़ों लोग इस अभियान से जुड़े और सफाई में अपना योगदान दिया.
हाल ही में रायपुर नगर निगम ने स्वच्छता जागरूकता लाने के लिहाज से कचरा महोत्सव का आयोजन किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जिक्र करते हुए रायपुर नगर निगम के इस नवाचार को खूब सराहा था. महापौर प्रमोद दुबे ने लल्लूराम डाॅट काॅम से हुई बातचीत में कहा कि-
मोर मोहल्ला-साफ मोहल्ला का उद्देश्य बीएसयूपी कालोनियों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने का है. स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए ही ये पहल की गई है. इस अभियान के तहत बीएसयूपी कालोनियों के बीच ही स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता कराई जा रही है. प्रतियोगिता का असर हुआ कि कालोनियों में रहने वाले लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. मैं खुद भी इस सफाई अभियान में लोगों के साथ जुड़कर कालोनी को साफ करने में जुट रहा हूं. उम्मीद है कि भविष्य में इस अभियान के सकारात्मक नतीजे आएंगे.