शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. उपचुनाव के मद्देनजर आज भोपाल स्थित कमलनाथ के बंगले में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे. जहां उपचुनाव में प्रत्याशियों को लेकर विचार मंथन हुआ. वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने भी पीसीसी चीफ कमलनाथ से अलग से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ेः हे राम! देश भर में लगाई जाएगी गांधी के हत्यारे गोडसे की मूर्तियां? गांधी जयंती पर किया गया ये ऐलान, जानिए पूरा मामला

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र शेरा भी कमलनाथ से मिलने पहुंचे. कमलनाथ से मुलाकात के बाद सुरेंद्र शेरा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि खंडवा सीट से जिसे टिकट मिलेगा उसके लिए काम करेंगे. हाथ के पंजे के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी जो कहेंगे वही करुंगा. कमलनाथ के सर्वे पर पूरा भरोसा है. जयश्री ठाकुर को ही टिकट मिलेगा.

इसे भी पढ़ेः By-election: BJP चुनाव प्रबंधन की बैठक संपन्न, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा- जल्द होगा उम्मीदवारों का ऐलान

वहीं पीसीसी चीफ के बंगले में चल रही बैठक से बाहर निकले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर लिए गए हैं. शाम को फिर से विचार के बैठक होगी. जो भी चर्चा हुई उसके बारे में आलाकमान को बताया है. कल तक दिल्ली से प्रत्याशियों के ऐलान की संभावना है. उन्होंने खंडवा से अरुण यादव की दावेदार पर कहा कि अरुण यादव सबसे योग्य प्रत्याशी हैं, नाम लगभग तय है.

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ को बूढ़ा बताने पर CM शिवराज को ‘नाथ’ ने किया चैलेंज, कहा- कैसी रेस लड़ना है, आइए लड़ते हैं!

बता दें कि कांग्रेस की तरफ से पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव इस सीट को लेकर दावा ठोक रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा है कि हमें कमलनाथ ने भरोसा दिया है कि आपको टिकट मिलेगा. सर्वे में हमारी पत्नी वहां से आगे है. ऐसे में खंडवा सीट से हमारी पत्नी को ही टिकट मिलेगा.

इसे भी पढ़ेः आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!