नई दिल्ली। शाहीन बाग के बाद आज मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में निगम के बुलडोजर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गए हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के कर्मचारी लाल रंग का रिबन लगाकर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे हैं, ताकि हंगामे की स्थिति में आम लोग और SDMC कर्मचारी अलग से पहचान में आ सकें और पुलिस को एक्शन लेने में कोई दुविधा न हो. फिलहाल बुलडोजर द्वारा अवैध दुकानें हटाई जा रही हैं. वहीं कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों ने खुद भी अपना अतिक्रमण हटाना खुद शुरू कर दिया है. वहीं अतिक्रमण विरोधी विध्वंस अभियान के दौरान यहां सुरक्षा की भारी व्यवस्था की गई है. दोनों ही जगहों पर स्थानीय लोगों के संभावित विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, निगम के बुलडोजर भी ‘न के बराबर’ कार्रवाई कर वापस लौटे

घरों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया

पटरी दुकानदारों के अतिक्रमण के बाद अब बुलडोजर द्वारा घरों के बाहर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है. घरों के बाहर बनी पार्किंग, बाउंड्री और अन्य निर्माण को तोड़ा गया. लोगों ने घरों के बाहर सड़क पर रेलिंग लगाकर वहां कब्जा कर लिया था, जिसे बुलडोजर से हटा दिया गया. इधर कार्रवाई की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मुकेश अहलावत ने इसे रोकने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर लाइसेंस इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि लगभग 50 छोटी दुकानें थी, उन्हें हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: शारदा यूनिवर्सिटी में हिंदुत्व पर आपत्तिजनक सवाल, यूजीसी ने विश्वविद्यालय से किया जवाब तलब

AAP विधायक मुकेश अहलावत को हिरासत में लिया गया

डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि अभी यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और स्थानीय विधायक MLA मुकेश अहलावत भी आए थे, जिन्हें समझाया गया है और हमने उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया है, ताकि कार्रवाई में किसी तरह की कोई बाधा नहीं हो. वहीं, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने न्यू फ्रेडंस कॉलोनी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि एसडीएमसी दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से 13 मई तक अतिक्रमण अभियान का पहला चरण चला रही है. एसडीएमसी सेंट्रल जोन अध्यक्ष राजपाल सिंह ने आज न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चल रहे डेमोलिशन ड्राइव पर बोलते हुए कहा कि गुरुद्वारा से अशोक पार्क के बीच सड़क पर कुछ बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. आज यह सड़क साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के लिए ही हम ऐसा कर रहे हैं. जनता के जो अधिकार हैं वो उन्हें मिलने चाहिए ताकि, सार्वजनिक सड़कें हों साफ और स्कूल बसें, एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां पार करने में सक्षम हों.

ये भी पढ़ें: पिछले 3 साल से बंद दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एसी ट्रेन आज से शुरू, सप्ताह में चार दिन चलेगी ट्रेन