जितेंद्र सिन्हा,राजिम. शहर की महिला मडंली के द्वारा दुर्गोत्सव के शुभ अवसर पर गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के लिए राजिम महिला मंड़ली की करीब 40 युवतियों और महिलाओं ने कड़ी मेहनत किया. महिला मंड़ली ने बचाया कि गरबा की वृहद तैयारी के लिए, गरबा प्रशिक्षण के लिए राजधानी से प्रशिक्षण कर्ताओं को बुलाया गया.

जिन्होंने 11 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 12 से 16 अक्टूबर तक नृत्य का आयोजन किया जाएगा. धूम-धाम से चल रही तैयारी को लेकर शहरवासियों में भी गरबा नृत्य को देखने की उत्सुक्ता देखी गई.

आयोजन मंड़ली के राजेन्द्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय गरबा का आय़ोजन रानी धर्मशाला में शाम 6 से रात 10 बजे तक चलेगा. गरबा नृत्य के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं कार्यक्रम स्थल में सहभागिता के आयोजकों से चर्चा करते दिखे.

गरबा नृत्य की तैयारी में राजिम, नवापार, नवागांव, पारागांव व तर्री की कई महिलाओं ने तैयारी में सहयोग दिया. कार्यक्रम को लेकर शहवासियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. राजिम के रानी धर्मशाला में होने वाले गरबा नृत्य आयोजन का स्वराज एक्सप्रेस इलेक्ट्रानिक मीडिया और लल्लूराम डॉट कॉम वेब पोर्टल मीडिया पार्टनर है.