अभिषेक शेमर,तखतपुर. शिक्षाकर्मियों के संविलियन की प्रक्रिया अब पूर्णता की ओर है. इसके लिए शिक्षाकर्मियों की वरिष्ठता सूची के प्रकाशन के बाद आज दावा आपत्ति  ली गई . जिसके चलते आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षाकर्मी बड़ी संख्या में दावा आपत्ति कराने पहुंचे . इसके साथ ही कार्यालय में सर्विस बुक के अवलोकन करने का कार्य भी किया गया. लेकिन बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षाकर्मियों को अपने कार्य के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा है.
 
अधिकारी रहे नदारद
मंजर यह रहा कि कुुछ शिक्षाकर्मयों को सर्विस बुक ही नहीं मिला,जिसके कारण वे काफी परेशान नजर आए. ऐसे में जब उन्होंने यह पूछना चाहा कि सर्विस बुक नहीं मिलेगा तो क्या होगा. इसको लेकर और हैरानी वाली बात सामने आई. पता चला की जवाब देने वाला कोई अधिकारी ही मौजूद नहीं है.
जानकारी मिली है कि ऑफिस के बाबू अपने कार्य मे व्यस्त थे और सभी जिम्मेदार अधिकारी ऑफिस से नदारद रहे. पूछने पर जो जवाब दिया गया वो और हैरान करने वाला है. अधिकारियों ने जवाब दिया कि प्रभारी कर्मचारियों को सब कुछ बता दिया गया है. वहां पर उपस्थिति आवश्यक नहीं है.
अधिकारियों पर मनमानी का लगाया आरोप..
वहीं इस पूरे मामले को लेकर नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक विरेंद्र दुबे का कहना है कि ये सब जानबूझकर किया जा रहा है. इस मामले में शिक्षाकर्मियों को इस तरह से शामिल करने ही नहीं चाहिए. ये सब संबंधित अधिकारियों का कार्य है. इसमें पूरी तरह से मनमानी की जा रही है.
बता दें कि राज्य में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद दावा आपत्ति करने का अाज आखिरी दिन था. इसी कारण शिक्षाकर्मी बीईओ ऑफिस अपने वेरेफिकेशन और दावा आपत्ति के लिए पहुंच रहे थे. लेकिन सरकारी काम में एक फिर सामने आई अव्यवस्था के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा.