गरियाबंद. कृषि उपसंचालक फागूराम कश्यप के निलंबन के 16 दिन बाद शासन ने नए उपसंचालक की नियुक्ति कर दी है. कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्रालय से अवर सचिव जेवियर केरकेट्टा ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. आदेश में गरियाबंद कृषि उपसंचालक के पद पर संदीप कुमार भोई को पदस्त कर प्रभार सौंपा गया है.

बता दें कि कृषि संचनालय ने एक दिन पहले ही एक आदेश जारी कर सहायक संचालक नरसिंह ध्रुव को उपसंचालक बना दिया था. इस आदेश के ठीक 24 घंटे बाद संदीप भोई के लिए आदेश जारी किया गया. जिले के कृषि प्रभारी अधिकारी संदीप अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शासन के आदेश के बाद संचनालय का आदेश निरस्त हो जाएगा.

संचनालय की भूमिका पर उठ रहे सवाल

फागूराम के निलंबन के बाद से ही संदीप भोई की चर्चा शुरू हो गई थी. विधायक अमितेष शुक्ल ने भी मौखिक सहमति दे दी थी, लेकिन संदीप भोई के लिए आदेश निकालने में संचनालय रोड़ा बना हुआ था. 28 दिसंबर को नरसिंग ध्रुव के लिए आदेश निकाल कर संचनालय ने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी.

बता दें कि अमितेष शुक्ल ने नियम के खिलाफ खरीदी का जो मुद्दा उठाया है, कहा जा रहा है कि संचनालय में डटे अफसरों के बगैर संभव नहीं था. साल भर पहले तक नरसिंह ध्रुव उपसंचालक गरियाबंद की कुर्सी संभाल चुके हैं. संचनालय के अफसरों के गुड बुक में भी इनका नाम है. ऐसे में कहा जा रहा है कि मामले की लीपापोती करने के लिए नरसिंह को दोबारा कुर्सी पर बिठाने के फिराक में थे.