रायपुर. बीएस येदियुरप्पा ने बहुमत साबित करने से पहले ही आज विधानसभा में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है. देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेस ने ढोल नगाड़ों के साथ कनार्टक के सत्ता पर काबिज होने का जश्न मनाया.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कांग्रेस भवन में भी कांग्रेस ने अपनी इस जीत का जश्न ढोल नगाड़े बजाकर मनाया. इसके लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी और शहर अध्यक्ष विकास उपध्याय सहित पार्टी के कई महिला पुरूष कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कर्नाटक जीत की खुशी इन कांग्रेसियों के चहरे पर साफ देखी जा सकती थी. इनकी खुश

बतादें कि विधानसभा में विश्वास मत का सामना किए बगैर ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी. इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गई. उच्चतम न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार शनिवार शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें. हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था।