अनिल सक्सेना, रायसेन। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सुविधा देने के उद्देश्य से अस्पताल लाने-ले जाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने जननी एक्सप्रेस योजना शुरू की है। इस योजना से जनता काफी राहत महसूस कर रही है, लेकिन सरकार को यह पता नहीं था कि इसका भी लोग दुरुउपयोग करेंगे। इसे भी नशे की तस्करी का माध्यम बना डाला। जिसका खुलासा पुलिस ने किया है।
दरअसल ऐसा मामला रायसेन जिले से सामने आया है. जहां नशे के माफियाओं ने जननी एक्सप्रेस को शराब तस्करी करने का साधन बना डाला. मुखबीर की सूचना पर बरेली पुलिस ने छींद मोड़ के पास जननी एक्सप्रेस की तलाशी ली, जहां से 80 लीटर देशी कच्ची शराब के पाउच मिले हैं। दो ड्राइवर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें ः गुड़ खाने के शौकीन हैं तो हो जाइए सावधान! MP में मार्बल पाउडर मिलाकर बन रहा मिठा जहर
पुलिस के मुताबिक के देवरी अस्पताल में वाहन जननी एक्सप्रेस के रूप में सेवा दे रहा है। सूचना पर की गई कार्रवाई में अभी यह पता नहीं लग पाया है कि गाड़ी कहां से आ रही थी, किसको छोड़ने गयी थी और कितने दिनों से शराब का परिवहन कर रही थी। जननी एक्सप्रेस में शराब लेकर जा रहे चालक घनश्याम मालबी व उसका साथी पुरन सिंह नौरिया दोनों उदयपुरा के निवासी हैं। छींद मोड़ से पकड़ी गई गाड़ी के अंदर शराब देखकर पुलिस सकते में आ गई। अस्पताल में किस कम्पनी से अस्पताल में लगी है इसकी जांच पुलिस कर रही है। आबकारी एक्ट 34 /2 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें ः मर्सिडीज कार से भी महंगा है MP का यह बकरा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
जांच अधिकारी बरेली केशव शर्मा के अनुसार मुखबीर की सूचना पर छींद मोड़ पर जननी एक्सप्रेस को रोक कर तलाशी ली गई, तो उसमें कच्ची देशी शराब मिली। यहां सोचनीय स्थिति ये है कि शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि स्वास्थ्य से जुड़े वाहनों को भी नशे की तस्करी करने का माध्यम बना डाला।
इसे भी पढ़ें ः ‘दिग्गी’ पर वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद गरमाई राजनीति, ‘नाथ’ ने कहा- कल के बाद परसों भी आता है, BJP ने कहा- राजा बाजा बजाने में माहिर हैं, जानिए हंगामा है क्यों बरपा
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक