Viral Video. लखीमपुर खीरी से सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से फिर से भाजपा की किरकिरी हो रही है. दरअसल, चुनावी सभा के बीच एक ग्रामीण ने पेयजल समस्या की तरफ मंत्री का ध्यान दिलाया तो मंत्री नाराज हो गए. उन्होंने समस्या का निवारण करने बजाय कहा कि ‘एक झापड़ में सब भूल जाओगे, बैठ बे… जमीन पर बैठ.’

अजय मिश्र टेनी पलिया के बसंतापुर ग्राम सभा क्षेत्र के सेमरीपुरवा में जनसभा में पहुंचे थे, जहां पर वह जनता से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक ग्रमीण अपने गांव की समस्या को लेकर खड़ा हुआ और अजय मिश्र टेनी से बताया कि उसके गांव में पानी की बहुत समस्या है. यह बात सुनते हुए मंत्री भड़क गए और निवारण करने वजह उसे ही डाटने लगे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

इसे भी पढ़ें – अपर्णा के बाद अब शिनोवा ने लगाई CM योगी से गुहार, कहा- मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं, मैं सबूतों के साथ सच बताना चाहती हूं…

बेटे लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी

अजय मिश्र टेनी के बेटे की गाड़ी ने किसान आंदोलन के दौरान गाडी चढाकर कई किसानों को मार डाला था. माना जा रहा था इस बार टेनी को टिकट नहीं मिलेगा. मगर किसानों की नाराज़गी के बाद भी उन्हे कमल का निशान दे दिया गया. बता दें कि अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी है. बता दें कि अजय मिश्र टेनी का पत्रकार को धमकाते एक और वीडियो वायरल हुआ था.

देखिए वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक