गौरेला. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपने उपचार के लिए अब दवाओं के साथ जड़ी-बूटियों का भी इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए जोगी ने जड़ी-बूटियों के जानकार से मुलाकात की है. जड़ी- बूटी के जानकार ने दावा किया है की वह जोगी को जल्द ही ठीक कर देगा.

जड़ी-बूटियों के जानकार का नाम ननकू बैगा है. जो पीढ़ा गांव के जंगलों में रहकर हजारों लोगों का वर्षो से उपचार करते आ रहे है. ननकू की कई पीढ़िया यही काम करती आ रही है. ननकू बैगा का दावा है की वह हड्डी रोगों के अलावा किडनी और अन्य जटिल बीमारियों का इलाज जड़ी बूटियों से कर इन बिमारियों को ठीक कर देता है. उनसे इलाज कराने के लिए दूर दूर से लोग आते है.

इसी प्रसिद्धि से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी अपने गौरेला प्रवास के दौरान ननकू से रेस्ट हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान जोगी ने ननकू को अपनी स्वास्थ्य से संबंधित समस्या के बारे में बताया. ननकू ने करीब आधे घंटे तक जोगी का अपने तरीके से परीक्षण किया.

परीक्षण के बाद ननकू ने बताया कि जोगी के कमर के नीचे खून जाम हो चुका है और नस चिपक गयी है. उनके उपचार में दो से तीन महीने का समय लग सकता है. ननकू की माने तो जोगी ने उससे अपने उपचार के लिए जड़ी-बूटी मांगी है. जिसके बाद वह अब जागी के उपचार के लिए आवश्यक जड़ी बूटी तैयार करने में जुट गया है. और जब यह जड़ी-बूटी तैयार हो जायेगी, तो उसे ननकू खुद अजीत जोगी तक पहुंचायेगा.

यदि ननकू के दावे पर विश्वास किया जाये तो जोगी ननकू की जड़ी-बूटियों से जल्द ठीक हो जायेगें.और यदि ऐसा होता है तो आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अभी की अपेक्षा और ज्यादा सक्रिय दिखेंगे.

हांलाकि अजीत जोगी की तरफ से इस बारे में कोई अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.