इमरान शेख, अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने टीएस सिंहदेव पर बड़ा आरोप लगाया है. अजीत जोगी ने कहा कि अंबिकापुर स्थित शिवसागर तालाब वाली 35 एकड़ जमीन पर टीएस सिंहदेव ने कब्जा किया है, जबकि दस्तावेज में वह आम निस्तार के लिए है.

सांकेतिक फोटो

अजीत जोगी अपने चुनावी कार्यक्रम में मंगलवार को अंबिकापुर पहुंचे थे. अजीत जोगी ने सीतापुर में प्रेस कॉन्फेंस कर टीएस सिंहदेव पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर की 35 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा किया है. जबकि दस्तावेजों के आधार पर वह भूमि शासकीय भूमि है. जिसके कागजात मेरे पास भी मौजूद है.

वहीं इस आरोप के बाद बुधवार को नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से उनका पक्ष लिया. अजीत जोगी के आरोप कहा कि दुर्भाग्यवश छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी ने निराधार आरोप लगाए हैं. वह जिस भूमि की बात कर रहे हैं दरअसल वह उनकी पैदाइश के पहले से राज परिवार की रही है. अंग्रेज जब भारत छोड़ कर लौट रहे थे तब उन्होंने इस भूमि को सरगुजा महाराज की निजी संपति कहकर सुपुर्द कर दिया था.

सांकेतिक फोटो

बहरहाल चुनाव की तारीख नजदीक है. ऐसे में हर राजनैतिक दल एक दूसरे पर जमकर आरोपों की तीर छोड़ेंगे, लेकिन इस आरोप के बाद जोगी और पैलेस का सालों पुराना तकरार एक बार फिर खुल कर सामने आ गई है.