रायपुर. वन,विधि, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि अमित शाह दो घंटे के लिए बीजेपी दफ्तर जाएं या चार घंटे के लिए. छत्तीसगढ़ की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता. मोहम्मद अकबर से जब ये पूछा गया कि क्या शाह के आने से भाजपा में नई जान फूंकेगी, इस पर उन्होंने ये बात कही. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 69 विधायकों वाली एक मज़बूत सरकार स्थापित है. यहां कोई भी नेता आ जाए कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगा.

‘राजीव भवन बाकी मंत्री क्यों नहीं आते, वे ही बता सकते हैं’

अकबर आज 23वीं बार प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन आम लोगों से मुलाकात करने आए थे. अकबर से जब पूछा गया कि वे लगातार राजीव बाकी मंत्री नहीं आ रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि पार्टी के महासचिव पीएल पुनिया ने ये निर्धारित किया है कि वे सभी मंत्री हफ्ते में एक दिन राजीव भवन आकर कांग्रेस जनों की शिकायतें सुनेंगे. उन्होंने कहा कि दूसरे मंत्री क्यों नहीं आ रहे है. इसका जवाब वे ही दे सकते हैं.

अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को रायपुर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक पर उन्होंने कहा कि अभी तक बैठक का एजेंडा नहीं आया है. एजेंडा अध्यक्ष तय करता है. बैठक में छत्तीसगढ़ की कोई मांग रखे जाने पर अकबर ने कहा कि ये चैयरमैन की अनुमति मिलने पर ही कोई विषय रखा जा सकता है.

‘धान खरीदी की शिकायत के लिए 112 नंबर, 72 घंटे में समाधान’

धान खरीदी पर अकबर ने कहा कि उन्होंने बिलासपुर और जांजगीर का निरीक्षण किया है. दोनों जगह स्थिति संतोषजनक है. अकबर ने कहा कि वहां कोई शिकायत नहीं मिली. अकबर ने कहा कि धान खऱीदी पर लिमिट और टोकन को लेकर जो समस्याएं थी, वो हटा ली गई हैं.

अकबर ने कहा कि धान खरीदी पर अगर किसी किसान को समस्या आएगी तो वो 112 नंबर पर अपने पंजीयन नंबर के साथ शिकायत कर सकता है. उसकी समस्याओं का 72 घंटे में निदान होगा. अकबर ने ये भी कहा कि अगर 15 फरवरी तक धान खरीदी की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तो तिथि बढ़ाने पर विचार होगा.