लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आने के बाद सिर्फ झूठे वादे कर रही है जिससे समाज का हर वर्ग परेशान है.

अखिलेश यादव कहा कि किसान और गरीब सभी महंगाई की मार झेल रहे हैं. भाजपा की केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकारें जनता को सिर्फ झूठे आश्वासन दे रही है. जनता अब समझ चुकी है और वह भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है. परेशान जनता अब बस चंद महीनों के बाद ही होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का इंतजाम कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा है कि जबसे भाजपा सत्ता में आई है लोगों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. समाज का हर वर्ग परेशान है. किसान और गरीब सभी महंगाई की मार झेल रहे हैं. भाजपा की केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकारें जनता को सिर्फ झूठे आश्वासन दे रही है. जनता अब समझ चुकी है और वह भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है. परेशान जनता अब बस चंद महीनों के बाद ही होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का इंतजाम कर रही है.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही चुनाव समाप्त हुए खाद्य सामग्री लोगों की पहुंच से बाहर होने लगी है. अरहर की दाल 30 रूपए महंगी हो गई. बेसन, चीनी, रसोई गैस के भी दाम बढ़ गए. किसान को फसल की लागत भी नहीं मिल रही है, जबकि खाद, बीज, कीटनाशक आदि के दाम बढ़ रहे हैं. अब लोग क्या करें? कैसे अपनी जिंदगी चलायें?

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के छल-छद्म का हाल इससे बुरा क्या होगा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के वादों का भी ख्याल नहीं किया. किसानों की आय 2022 तक दुगना करने के वायदे का क्या हुआ? सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. गन्ना किसानों के भुगतान का भी वादा भाजपा ने भुला दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus