रायपुर. खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी में फर्जी आंकड़े के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि किसी ने विष्णुदेव साय ने अपने मन से नहीं बोला होगा. उन्हें किसी ने लिखकर चुटका दे दिया होगा और उन्होंने प्रेस को बोल दिया होगा.

अमरजीत भगत ने कहा कि विष्णुदेव साय को कोई जानकारी नहीं रहती. उन्हें अगर आंकड़े लेने हैं तो मुख्य सचिव, खाद्य सचिव या मार्कफेड से पूछ सकते थे. उन्हें वहां सारी जानकारी मिल जाती. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार झूठ क्यों बोलेगी. क्या झूठ बोलने से अवार्ड मिल जाएगा.

अमरजीत भगत ने कहा कि बिना केंद्र सरकार के सहयोग के पुराने बारदाने से भूपेश सरकार ने 19.83 किसानों से अब तक धान करीब साढ़े 86 लाख टन धान खऱीद लिए हैं. उन्होंने कहा कि अनुमान को तय समय से पहले हासिल करने की उम्मीद है. अमरजीत ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने किसानों को उकसाने की खूब कोशिश की. लेकिन किसानों का भूपेश सरकार पर भरोसा है.

कांग्रेस नेताओं द्वारा धान बेचने पर अमरजीत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने भी धान बेचे हैं कोई देश थोड़े ही बेचा है.