गुना। मध्यप्रदेश की पुलिस प्रशासन का कारनामा एकबार फिर सामने आया है। दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की और पुलिस ने पीडि़त के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी। इसीलिए लोग गजब एमपी की अजब पुलिस कहने को जमबूर हो जाते हैं।

जानकारी के अनुसार गुना शहर में अमर सिंह अहिरवार अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। उसी बीच मोहल्ले की ही कुछ दबंग लोग पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जब अमर सिंह अपनी पत्नी के साथ थाने गया तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाए अमर सिंह के भतीजे के ऊपर ही पुलिस ने केस लगा दिया।

Read More : BIG BREAKING: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में एमपी के किसी नेता को नहीं मिली जगह, यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी ने जारी की सूची 

वहीं इस मामले में पीडि़त अमर सिंह अहिरवार ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से आरोपी दिनदहाड़े उसके घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर दी। इस पूरे मामले में पीडि़त का यह कहना है कि विगत 17 तारीख से आरोपीगण उसके घर पर आकर मारपीट कर रहे है। इसमें 2 आरोपी दबंग और उनके ऊपर राजनीतिक संरक्षण भी है। इसलिए उनके खिलाफ कोई मामला पंजीबद्ध नहीं किया जा रहा है। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।

आरोपी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा
इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि 2 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बाकी अन्य की तलाश जारी है। हालांकि 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि आरोपी कितने ही दबंग क्यों न हो या कोई भी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus